












बीकानेर, ग्रामीण हाट में 23 से 25 जनवरी तक चल रहे ”एक जिला- एक उत्पाद (ओडीओपी) महोत्सव 2026 में शुक्रवार को व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र उपायुक्त श्री सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इस अवसर पर पंच गौरव से जुड़े विभिन्न विभागों द्वारा जिले की प्रमुख उपज एवं विशेषताओं की जानकारी दी गई।
पंच गौरव के बारे में दी विस्तृत जानकारी
उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि व्याख्यान माला में जिले की उपज-मोठ, प्रजाति-रोहिड़ा, खेल–तीरंदाजी, उत्पाद- भुजिया और पर्यटन- करणी माता मंदिर के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही इनसे संबंधित विभागीय योजनाओं एवं लाभों के बारे में भी प्रतिभागियों को अवगत कराया गया।
कृषि उद्यमिता एवं उद्यमिता संवर्धन विषय पर व्याख्यान
कुमार ने बताया कि इसी क्रम में स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ एग्री बिजनेस मैनेजमेंट (आईएबीएम) की फैकल्टी डॉ विवेक व्यास द्वारा कृषि उद्यमिता एवं उद्यमिता संवर्धन विषय पर व्याख्यान दिया गया। उन्होंने पीएम इंटर्न, अनस्टॉप एवं इंटर्न शाला वेबसाइट्स के माध्यम से विद्यार्थियों को इंटर्नशिप के अवसरों, सीवी सुधार तथा अच्छे संस्थानों से जुड़कर सफल उद्यमी बनने की संभावनाओं पर प्रकाश डाला। यह सत्र विद्यार्थियों के लिए अत्यंत ज्ञानवर्धक रहा।
स्वच्छता एवं सिविक सेंस विषय पर व्याख्यान
उपायुक्त कुमार ने बताया कि जिला परिषद के आईईसी कॉर्डिनेटर गोपाल जोशी द्वारा स्वच्छता एवं सिविक सेंस विषय पर व्याख्यान दिया गया, जिसमें नागरिक कर्तव्यों एवं स्वच्छ परिवेश के महत्व को रेखांकित किया गया।शाम को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया।
व्यापार प्रसार और निर्यात संवर्धन पर देंगे जानकारी
उपायुक्त सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि महोत्सव की निरंतरता में 25 जनवरी को दोपहर 12 बजे से व्यापार प्रसार की रणनीतियाँ, निर्यात संवर्धन एवं विभिन्न विभागीय योजनाओं पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।
