












बीकानेर,आज पुलिस थाना सदर सभागार में जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला पुलिसिंग विद एक्सीलेंस वे फ़ॉर्वर्ड थीम पर आयोजित हुआ । जिसमें नए कानूनों की जानकारी, संगठित अपराध व बॉर्डर एरिया गतिविधियों की रोकथाम, साइबर अपराध वे बदलते अपराधिक trends, सड़क सुरक्षा तथा महिलाओं में बच्चों के विरुद्ध अपराधों के संबंध में विस्तृत विचार विमर्श किया गया कार्यशाला का उद्घाटन IGP bikaner range द्वारा किया जाकर ऊपर लिखित मुद्दों पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया तथा उत्कृष्टता के साथ पुलिसिंग करने पर ज़ोर दिया एवं आवश्यक उपस्करों के क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई ।
इस कार्यशाला में एसपी बीकानेर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर व ग्रामीण तथा जिला के सभी वृत्ताधिकारी तथा थानाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को ने भाग लिया।
