Trending Now












बीकानेर। राजकीय महारानी सुदर्शना कन्या महाविद्यालय में गुरुवार को अंग्रेजी विभाग एवं आई.क्यू.ए.सी के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में क्रिटिकल थिंकिंग इन क्लास रूम विषय पर चर्चा हुई।

एम.एस.कॉलेज प्राचार्य डॉ. शिशिर शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में मुख्य वक्ता राजकीय डूंगर महाविद्यालय के डॉ. सोनू शिवा ने क्लास रूम शिक्षण की विभिन्न नीतियों तथा शिक्षण को किस तरह प्रभावी बनाया जाए, विषय पर प्रकाश डाला। इस दौरान आई.क्यू.ए.सी समन्वयक डॉ. इंदिरा गोस्वामी, विभागाध्यक्ष मोंटी मजुमदार, डॉ हिमांशु कांडपाल, डॉ.नीलोफर कोहरी, डॉ. ऋचा मेहता एवं डॉ.संपत भादू उपस्थित रहे। कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी आचार्याे ने हिस्सा लिया।

—–

Author