Trending Now












बीकानेर,बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय में इफेक्टिव कम्युनिकेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर अंबरीश शरण विद्यार्थी थे। इस अवसर पर प्रोफेसर विद्यार्थी ने कहा कि विद्यार्थी को तकनीकी क्षमता के साथ साथ कम्युनिकेशन स्किल्स की भी आवश्यकता होती है इससे उसका बहुमुखी विकास हो सकता है और अपने क्षेत्र में तरक्की प्राप्त कर सकता है। इस विषय पर चर्चा करने के लिए प्रो. नीरजा सारस्वत एम एन आई टी जयपुर ने व्याख्यान दिया। उन्होंने कम्युनिकेशन स्किल की महत्वता के बारे में बताया कि कैसे आप अपने कम्युनिकेशन स्किल्स के द्वारा अपनी अपनी छाप छोड़ सकते है। उन्होंने हमें कम्युनिकेशन के 7 सी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि अच्छी कम्युनिकेशन स्किल्स से आप अपनी बात लोगो तक सटीक और जल्दी से पहुंचा सकते है। अगर आपके कम्युनिकेशन स्किल्स अच्छी है तो सब आपकी बात सुनेंगे और वही अगर आप अपनी बात सही ढंग रखने में समर्थ नहीं है तो आपके और जिनसे आप बात करना चाहते है उनके बीच गलतफेमी बन जायेगी। उन्होंने हमें LSRW के बारे में बताया। अपनी कम्युनिकेशन स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए हमें इंग्लिश न्यूज पढ़नी चाइए। उन्होंने छात्रों को क्रियाकलाप कराए जिनसे उनका मनोरंजन भी हुआ। कार्यक्रम की संचालिका डॉ प्रीति पारीक ने बताया कि इस क्षेत्र में दक्षता से हम प्लेसमेंट में भी सफलता प्राप्त कर सकते हैं अंत में डॉक्टर भूमिका चोपड़ा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा डॉ अनु शर्मा डॉ रूमा भदौरिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किया।

Author