Trending Now












बीकानेर,ऑल इंडिया गार्ड कॉन्सिल के बैनर तले सरक्षित बॉक्स के स्थान पर ट्राली बैग के खिलाफ एक दिवसीय धरना आज मंडल रेल प्रबधक कार्यालय के मुख्य द्वार पर दिया जा रहा है इस धरने में नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन बीकानेर मंडल सचिव कॉम प्रमोद यादव ने पहुँच ट्रैन मैनेजर एव लोको पायलट को उनकी मांगों को समर्थन देते हुए कहा कि बॉक्स के साथ पर ट्राली बेग के आदेश को रेल प्रशासन तुरतं वापिस ले
ट्रैन मैनेजर (गार्ड) एवं लोको पायलट को सरक्षित बॉक्स के स्थान पर ट्रॉली बैग के रेल प्रशासन के इस आदेश से रेल कर्मचारियों की सुरक्षा एवं स्वस्थ को खतरा होगा हमारे रेल के ट्रैन मैनेजर व लोको पायलट को रेल प्रशासन द्वारा ट्रैन संचालन सम्बंधित उपकरणों (लगभग 20 किलोग्राम के करीब) को रखने हेतु बॉक्स दिया जाता है जिसमे ट्रैन सचांलन के हल्के एव भारी सुरक्षा एव सरक्षा डेटोनेटर (विस्पोटक) उपकरणों को रखा जाता है इस सभी को अब बॉक्स के साथ पर ट्रॉली बैग मे रखा जायेगे इसके अलावा कर्मचारी का निजी सामन भी उसे इस बैग के साथ स्वयं उठा कर रेलवे स्टेशन, यार्ड साइडिंग मे लाइन के एक छोर से दूसरे छोर तक चलना असुविधजनक होगा तथा सुरक्षा को खतरा होगा ।
इस ट्रॉली बैग के विरोध में आल इंडिया रेलवे मैन्स फेडरेशन के महामंत्री कॉम शिव गोपाल मिश्रा भी निरंतर रेलवे बोर्ड मे अपना विरोध दर्ज करवा रहे है एवं नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री कॉम मुकेश माथुर ने प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी को पत्र लिख कर एवं व्यक्तिगत मिल अपनी नाराजगी जाहिर की है ।
इस धरने मे यूनियन के ब्रजेश ओझा,गणेश वशिष्ठ, मोहम्मद सलीम क़ुरैशी, अंसार अहमद, शिवानन्द ,दिलीप, गार्ड /लोको पायलट महेश कुमार, नवीन, संदीप,अभिषेक, नोरतम शर्मा, अशोक, चिपनलाल, विजय गुप्ता,अर्जुन बैरवा, सुनील सलीम, दलपत, कुलदीपक, मनोज, संदीपकुमार, मनोज मारू, प्रकाश रैगर के साथ अन्य कर्मचारी मौजूद रहे

Author