Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के ई-सेल द्वारा, जो कि IIT बॉम्बे के नेशनल आंत्रप्रेन्योरशिप चैलेंज का हिस्सा है, ‘इलूमिनेट’ कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह आयोजन उद्यमशीलता और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

‘इलूमिनेट’ IIT बॉम्बे की विशेष राष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में उद्यमशीलता की भावना को प्रज्वलित करना और व्यवसायिक कौशल को निखारना है। कार्यशाला में बिज़नेस मॉडल, वित्तीय प्रबंधन, टीम निर्माण और मूल उद्यमशीलता सिद्धांतों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा एवं प्रशिक्षण हुआ।

इस अवसर पर कॉलेज की ई-सेल टीम के नेतृत्व में इंजीनियरिंग की विभिन्न शाखाओं से लगभग 80 विद्यार्थियों ने सक्रिय भागीदारी की और अपनी उत्साही उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यशाला के मुख्य वक्ता श्री अभय रंजन, प्रख्यात कॉर्पोरेट प्रशिक्षक एवं स्टार्टअप मार्गदर्शक रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को विचार सृजन, टीम निर्माण, व्यवसाय मॉडल विकास और वित्तीय प्रबंधन पर व्यावहारिक सुझाव दिए। साथ ही मंथन अभ्यास के माध्यम से छात्रों की रचनात्मकता और समस्या-समाधान क्षमता को भी प्रोत्साहित किया।

कॉलेज प्राचार्य ने विद्यार्थियों को उद्यमशीलता एवं उद्योग आधारित कार्यबल में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया। वहीं, कॉलेज के कुलसचिव डॉ. अमित सोनी ने स्टार्टअप और उद्यमशीलता की वैश्विक संभावनाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए।

ई-सेल के संकाय सलाहकार एवं कंप्यूटर विज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ. ऋतुराज सोनी ने बताया कि जुलाई 2025 में गठित ई-सेल लगातार IIT बॉम्बे द्वारा सौंपे गए कार्यों को विद्यार्थियों तक पहुँचाकर उन्हें स्टार्टअप संस्कृति से जोड़ने का प्रयास कर रहा है। ‘इलूमिनेट’ कार्यशाला उसी क्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी रही।

कार्यक्रम में डॉ. हरदयाल सिंह, डॉ. मनोज कुरी, डॉ. जितेंद्र जैन, डॉ. गणेश प्रजापत, सुश्री पूजा भारद्वाज, डॉ. सुरेंद्र चौधरी एवं डॉ. सी. एस. राजोरिया सहित अनेक संकाय सदस्य उपस्थित रहे।

इस आयोजन ने इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्टार्टअप और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने वाली अग्रणी संस्थाओं में एक नई पहचान प्रदान की है।

Author