










बीकानेर,आज जयमलसर ग्राम पंचायत भवन में kec इंटरनेशनल और शार्प ngo के द्वारा एक दिवसीय निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन हुआ।शिविर में डॉक्टर अनंत कुमार शर्मा नेत्र सहायक राजकुमार सेठिया ने नेत्रों की जांच मशीन द्वारा की।शिविर में ग्रामीण जन ने अपनी आंखे जांच करवा कर लाभ लिया।शिविर में नेत्र जांच के लिए ग्रामीणों में भरी उत्साह रहा।डॉक्टर अनंत शर्मा ने आंखो की देख रेख के बारे में ग्रामीणों को बताया।शार्प एनजीओ के दिलीप सारण ने बताया की kec इंटरनेशनल के साथ मिलकर सामाजिक सरोकार के कार्य शार्प एनजीओ करता रहता इस प्रकार के कार्य ग्रामीण जन के हित में है शिविर में 235 ग्रामीण जन की जांच हुई।शिविर में जांच के बाद निशुल्क चस्मो का भी वितरण किया जाएगा।
शिविर में kec इंटरनेशनल के अनिल शर्मा, तुसार मिश्रा ,शार्प एनजीओ की तरफ से कॉर्डिनेटर दिलीप सारण,विमल देवड़ा मौजूद रहे।सरपंच भंवरी कंवर ने सभी का आभार प्रकट किया।
