
बीकानेर,बीकानेर सेवा योजना द्वारा रविवार 23 मार्च को सुबह नाल रोड पर स्याऊ बाबा भेरुजी क़े सामने गायों क़े खेलियों की श्रमशक्ति क़े माध्यम से सफाई क़र श्रमदान किया जायेगा l बीकानेर सेवा योजना क़े संगठन महामंत्री इंजी. वीरेंद्र राजपुरोहित ने बताया कि पिछले रविवार 16 मार्च को भी योजना क़े पदाधिकारी कार्यकर्ताओ द्वारा इसी स्थान पर सफाई करके श्रमदान किया गया l योजना क़े प्रवक्ता पवन राठी ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बीकानेर सेवा योजना क़े सभी पदाधिकारी /कार्यकर्ताओ को सूचित क़र दिया गया है l