
बीकानेर,उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुधवार को राउमावि रिड़मलसर सिपाहियान में पीईईओ एवं यूसीईओ का एक दिवसीय जिला स्तरीय क्षमतावर्धन प्रशिक्षण आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक, ग्राम पंचायत और क्लस्टर स्तर पर उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम का आमुखीकरण, उल्लास ऐप की जानकारी, प्रवेशिका के माध्यम से कौशल, साक्षरता, साक्षरता जीवन, वित्तीय कानूनी एवं डिजिटल साक्षरता संबंधी शिक्षण कार्यों के बारे में संभागियों को बताया गया। कार्यक्रम के तहत ऑनलाइन कक्षाओं के संचालन के लिए दीक्षा पोर्टल पर अपलोडेड सामग्री का उपयोग करने की जानकारी दी गई। इसमें नवसाक्षरों को शिशु देखभाल, स्वास्थ्य देखभाल एवं जागरूकता, परिवार कल्याण, बेहतर जीवन निर्वाह पर आधारित शिक्षण सामग्री के उपयोग के बारे में आईसीटी लैब में वीडियो प्रदर्शित करने के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान ऑनलाइन-ऑफलाइन कक्षाएं शुरू करने के संबंध में अलग-अलग स्तर पर काम करने वाले कार्मिकों एवं अधिकारियों के दायित्वों के बारे में भी चर्चा हुई। साक्षरता ब्लॉक समन्वयक राजबाला रावत ने बताया कि कार्यक्रम के तहत आयोजित प्रशिक्षण में 63 पीईईओ एवं यूसीईओं ने भागीदारी निभाई। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान केआरपी के रूप में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय उदासर की शिक्षिका रेखा चौधरी एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवीकुंड सागर की शिक्षिका राजश्री भाटी ने प्रशिक्षण दिया।