Trending Now




बीकानेर, खेत में बनी पानी की डिग्गी में डूबने से एक बालिका डूब गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार देशनोक थाना क्षेत्र निवासी भंवरलाल ने गजनेर थाना क्षेत्र में खेत काश्त पर ले रखा है। वह वहां ढाणी में परिवार सहित रहता है। शुक्रवार रात को भंवरलाल खेत में काम कर रहा था। उसकी पत्नी व डेढ़ साल की बेटी सरस्वती ढाणी में थे। तभी खेत में आवारा गाय घुस आई। भंवरलाल की पत्नी गायों को निकालने के लिए गई। तब पीछे से उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी खेलते-खेलते खेत में बनी पानी की डिग्गी में गिर गई। भंवरलाल की पत्नी ढाणी में आई तो उसे बच्ची कहीं दिखाई नहीं दी तो उसने उसकी तलाश की। बाद में डिग्गी में देखा तो सरस्वती का शव तैर रहा था। वह चिल्लाई तब उसका पति अन्य खेत पड़ोसी दौड़कर आए। वे बालिका को डिग्गी से निकाल कर पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। शनिवार को परिजन शव को बिना पोस्टमार्टम कराए ले गए।

Author