Trending Now




बीकानेर,नया शहर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां देर रात घर के बाहर खेलते हुए डेढ़ साल के बच्चे की नाली में गिरने से दर्दनाक मौत गई। डेढ़ साल के मासूम पीयूष ने खेलने के लिए घर की दहलीज को पार क्या किया, घर के बाहर बनी खुली नाली धे मुंह गिर गया नाली बेहद संकडी थी जिसके चलते वह हिल भी नहीं पाया। मामला नया शहर थाना इलाके के रघुनाथ सर कुआं क्षेत्र का है बच्चे के चाचा उमाशंकर ने बताया कि डेढ़ साल का पीयूष घर के बाहर खेलने के लिए निकला था काफी देर बाद तक जब बच्चा घर नहीं आया तो परिजनों को चिंता होने लगी उन्होंने बच्चे को इधर उधर ढूंढना शुरू किया लेकिन पीयूष नहीं मिला। कुछ देर बाद उन्होंने पास ही बनी नाली मैं देखा तो पीयूष औंधे मुंह नाली में गिरा हुआ मिला। गली में बनी हुई नाली बिल्कुल खुली थी और उसमें पानी लबालब भरा हुआ था, इस कारण मात्र कुछ देर में ही बच्चे की मौत हो गई । परिजन तत्काल उसे सेटेलाइट अस्पताल लेकर गए जहां से डॉक्टरों ने उसे पीबीएम के लिए रेफर कर दिया। पीबीएम में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे की मौत की खबर सुनकर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक बच्चे की पहचान पीयूष पुत्र विजय शंकर के रूप में हुई है। परिजनों ने  पुलिस थाने में कोई मामला दर्ज नहीं करवाया है।

Author