बीकानेर, पंचायती जैसलमेरीया ट्रस्ट द्वारा सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण की किया जा रहा है। जिसमें हमेशा 5000 पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया जाएगा। पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में एक बार शिवलिंग के निर्माण में चार बार ओम नमः शिवाय का जाप के साथ किया जा रहा है। सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण में 5000 ओम नमः शिवा जाप किया जाएगा।सुबह 7:00 बजे से 2:00 बजे तक शिवलिंग का निर्माण किया जाता है। उस तत्पश्चात उन शिवलिंग का अभिषेक कर विसर्जन किया जाता है।
https://youtu.be/qRhqKzbMfCs
वही शिवलिंग के लिए अलग अलग तालाबों से सरोवर से मिट्टी शुभ मुहूर्त में लाई जाती है। और अनेक औषधियों के साथ शिवलिंग का निर्माण किया जाता है। पूर्व में भगवान श्री राम ने लंका पर चढ़ाई करने से पूर्व सागर के तट पर शिवलिंग का निर्माण किया था। तब से पार्थिव शिव लिंगो का निर्माण किया जा रहा है। वही विश्व मे फैली कोरोना महामारी से पूरे विश्व मे शांति हो मुक्ति हो देश मे भाईचार क़याम रहे सभी स्वस्थ रहे मनोकामनाएं पूर्ण हो एवं सभी निरोगी रहे ऐसी ही कामना के साथ सावन के पूरे महीने में शिवालय और घरों में अभिषेक का कार्यक्रम चलता आ रहा है।