Trending Now







बीकानेर,श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में बज्जू इलाके के करीब डेढ दर्जन गांव पिछले तीन दिनों से बिजली आपूर्ति बाधित है,दरअसल,भलूरी-केरली132 जीएसएस में फाल्ट आने से इलाके के डेढ दर्जन गांवों में बिजली सप्लाई बंद हो गई है। इससे प्रभावित गांवों के ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ जबरदस्त हायतौबा मची हुई है। वहीं कांग्रेस नेता श्याम सिंह भाटी ने इसे सिस्टम की नाकामी बताते हुए गहरी नाराजगी जताई है,उन्होने कहा कि तीन से कायम इस समस्या के बावजूद डिस्कॉम और सिस्टम के अफसर हाथ पर हाथ धरे बैठे है। भाटी ने इस मामले को लेकर सोमवार देर शाम डिस्कॉम अधिकारियों को कॉल कर उन्हे जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति सुधारने का आव्हान किया।

Author