
बीकानेर, योगेश यादव IPS जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व अमित कुमार IPS अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर तथा दीपचन्द वृत्ताधिकारी वृत्त नगर के निकट सुपरविजन में और थानाधिकारी कोतवाली के नेतृत्व में अवैध हथियार के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान वज्र के तहत जिला विशेष टीम की ईतला पर अक्षय जोशी के पास अवैध हथियार होने की विश्वसनीय सूचना थी जो कभी भी वारदात को अंजाम दे सकता है। उक्त विश्वसनीय सूचना को डीएसटी टीम द्वारा गहनता से विश्लेषण करते हुए उक्त संदिग्ध शख्स के बारे मे जानकारी जुटाई जिससे यह तथ्य सामने निकल कर आया की उक्त शख्स के पास अवैध हथियार है उक्त सूचना से थानाधिकारी कोतवाली को अवगत करवाया जिस पर कोतवाली पुलिस टीम ने अभियुक्त अक्षय जोशी पुत्र शिवकुमार जोशी उम्र 19 साल निवासी एफ 312 मुरलीधर व्यास कॉलोनी पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर को अवैध देशी पिस्टल सहित गिरफतार किया गया ।