Trending Now

बीकानेर,महानिदेशक पुलिस राज जयपुर एवं पुलिस मुख्यालय राज जयपुर द्वारा चलाये जा रहे आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही का विशेष अभियान SAAHO जिसमें आदतन अपराधियो / मादक पदार्थो एवं अवैध आग्नेयास्त्रों (फायर आर्म्स) के तहत कार्यवाही हेतु ओमप्रकाश पुलिस, रेंज बीकानेर एवं  योगेश यादव जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर निर्देशानुसार एवं सुनिल कुमार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व वृत्ताधिकारी वृत लूणकरणसर के निकट सुपरविजन में चन्द्रजीत सिंह थानाधिकारी टीम द्वारा मुखबीर की इतला पर दिनांक 30.09.2022 को महेश मोटर्स व रामदेव मंदीर के बीच एनएच 62 लूनकरनसर पर मुल्जिम अनिल नाथ पुत्र नरसीनाथ उम्र 27 साल निवासी नेतेवाला पुलिस थाना चुनावढ जिला श्रीगंगानगर के कब्जा से अवैध हथियार पिस्टल (देशी कट्टा ) बरामद कर गिरफ्तार किया गया एवं अवैध हथियार सम्पलायर मुकेश रामावत पुत्र किशनदास जाति साद निवासी जम्भेश्वर नगर फुलनाथ तालाब के पास बीकानेर को नामजद किया जाकर प्रकरण दर्ज किया गया। मुल्जिम अनिल नाथ को पेश न्यायालय कर 2 दिन का पीसी रिमाण्ड हासिल कर अवैध हथियार सप्लाई रैकेट के सम्बंध में अनुसंधान कर पुछताछ की जा रही है।

पुलिस टीम

1. चन्द्रजीत सिंह उ.नि. थानाधिकारी

2. गजेन्द्र सिंह हैडकानि 238

3. श्री जयप्रकाश कानि 543

4. नेतराम कानि 1085.

5 रामकरण सउनि डीएसटी

6.दीपक यादव हैडकानि डीएसटी

7.लखविन्द्र सिंह कानि डीएसटी (विशेष भूमिका)

Author