Trending Now

बीकानेर,विद्याधर नगर सेक्टर 4 गुर्जर की ढाणी स्थित भगवान श्री देवनारायण एवं भेरू बाबा मंदिर के पुजारी व समाजसेवी रवि शंकर धाभाई ने आज एक मांग पत्र माननीय मुख्यमंत्री राजस्थान को विद्याधर नगर सेक्टर 4 में पानी की सप्लाई हेतु मांग उठाई है । शीघ्र ही इस जन हित की विकट समस्या का निवारण समय रहते नही किया गया तो धरना प्रदर्शन की नोबत आ जाएगी जिसके समस्त जिम्मेदारी जलदाय विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों की होगी । अपने पत्र में धाभाई ने बताया कि जलदाय विभाग द्वारा हाल में ही सरकारी टैंकरों द्वारा वैध एवं गैरकानूनी रूप से पानी बेचा जा रहा था जबकि जनता को कम प्रेसर के साथ में पानी की सप्लाई की जा रही है और पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है नागरिकों के मौलिक अधिकारों की धज्जियाँ उठाई जा रही है । कई वर्षों से लगातार सेक्टर 4 में दोनों टाइम दोनों वक्त पानी की सप्लाई होती थी लेकिन शाम के पानी की सप्लाई बंद कर दी गई है इसलिए सामाजिक कार्यकर्ता धाभाई ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि मानवीय स्तर पर दोनों समय सुबह व शाम को पानी की आपूर्ति की जाए क्योंकि आए दिन अखबारों में पढ़ने द्वारा मिल रहा है कि जलदाय मंत्री द्वारा 24 घंटे की पानी की सप्लाई आमजन को की जाएगी लेकिन सेक्टर 4 में आमजन पानी की विकट समस्या से जूझ रहे हैं और सेक्टरवासियों में भारी आक्रोश है । धाभाई ने राज्य सरकार से जलदाय विभाग के संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग भी उठाई है ।

Author