Trending Now

बीकानेर,कल विश्व ध्यान दिवस पर होने जा रहा है 160 देश के 10 लाख से अधिक अभ्यासी एक साथ करेंगे ध्यान। हर्टफ़ुलनेस मूवमेंट के इस कार्यक्रम को संबोधित करके आज बीकानेर में स्थित पटेल नगर में *अजय पब्लिक स्कूल* के बच्चों द्वारा ध्यान करके और विद्यालय के सचिव श्रीमान आनंद सिंह पंवार ने बच्चो को विश्व ध्यान दिवस के उपलक्ष में बताया और हर्टफ़ुलनेस मूवमेंट के इस अंतरराष्टीय कार्यक्रम का विमोचन इज्यराज सिंह मेफावत ने शाला परिवार के साथ किया गया।
और आपसे अनुरोध है आप अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम में भाग ले ओर इस कार्यक्रम के बारे में लोगो को बताए। जिस प्रकार से आज पूरे विश्व में योगा का प्रचलन भारत से हुआ आज उसी तरह से पूरे विश्व में हमे एक साथ मिलकर ध्यान को बढ़ावा देना है।
तो आइए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और हर्टफ़ुलनेस से जुड़े।
hfn.link/meditation
https://hfn.link/21dec

Author