
बीकानेर,विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेपेटाइटिस जांच शिविर तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण शिविरों का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पुखराज साध ने बताया कि हेपेटाइटिस ए,बी,सी, डी व ई लिवर में सूजन संबंधी रोग है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेपेटाइटिस बी तथा सी जांच के लिए पूरे सप्ताह शिविर लगाए गए वहीं हेपेटाइटिस बी से बचाव के लिए फील्ड कार्यकर्ताओं का टीकाकरण भी किया गया है।
डिप्टी सीएमएचओ स्वास्थ्य डॉ लोकेश गुप्ता ने बताया की दिनांक 23 जुलाई से 28 जुलाई तक शिव बाड़ी, रिड़मलसर, नाल, यूपीएचसी नंबर 4, यूपीएचसी सर्वोदय बस्ती तथा एसडीएम जिला अस्पताल में हाई रिस्क ग्रुप की हेपेटाइटिस जांच की गई। 6 शिविरों में कुल 238 व्यक्तियों की जांच हुई जिसमें से दो व्यक्ति हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव पाए गए हैं। इस क्षेत्र में कार्यरत एनजीओ मानव सेवा संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी रविंद्र कुशवाहा द्वारा सभी शिविरों का प्रबंधन किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर हेपेटाइटिस बी से प्रतिरक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई वैक्सीन डोज का मेडिकल कॉलेज व ग्रामीण क्षेत्र में यथोचित वितरण कर लगभग 751 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि एक माह के बाद इन्हें दूसरी डोज तथा उसके 6 माह बाद वैक्सीन की तीसरी डोज लगाई जाएगी। शिशु जन्म पर सरकार द्वारा निशुल्क हेपेटाइटिस बी टीकाकरण पहले से किया जा रहा है।