Trending Now




बीकानेर,आईजी ओमप्रकाश पासवान के ऑपरेशन क्लीन ने पहले ही दिन अपराधियों में दहशत पैदा कर दी है। तो वहीं अपराधियों से सांठगांठ रखने‌ वाले पुलिसकर्मियों पर भी आईजी ओमप्रकाश कुपित हो गए हैं। आईजी ओमप्रकाश ने बताया कि नयाशहर थाने के एएसआई ओमप्रकाश यादव व कांस्टेबल मुकेश 499 को अपराधियों से मिली भगत के आरोप में सस्पेंड किया गया है। वहीं चुरू जिले के हैड कांस्टेबल संजय कुमार बसेरा को भी इसी आरोप में सस्पेंड किया गया है। तीनों का मुख्यालय हनुमानगढ़ पुलिस लाइन रहेगा।

दूसरी तरफ संभागभर में आईजी, एसपी, एएसपी व सीओ के नेतृत्व में अलग अलग टीमों ने सौ से अधिक बदमाशों के घरों व ठिकानों पर रेड कर जांच की। वहीं सैकड़ों वांटेड व अपराधी गिरफ्तार किए बताते हैं। आईजी स्वयं अपनी टीम के साथ तेजकरण व सदीक के घर जांच करने गए। कोटगेट थाना पुलिस ने तेजू गहलोत पर हमले के प्रकरण में दो हजार के ईनामी बदमाश लोहारों का मोहल्ला निवासी साजिद पुत्र शराफत अली को गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्त धोबी तलाई निवासी आवेश खान पुत्र गुलाम, गंगाशहर रोड़ नायकों का मोहल्ला निवासी मनोज उर्फ मनोज भाजपा पुत्र खेमाराम नायक, रानीसर बास निवासी मुकेश विश्नोई, रानीसर बास निवासी रासिद उर्फ लाला, धोबी तलाई निवासी भैरूं सिंह उर्फ जयसिंह व भवानी होटल के पीछे रहने वाले किशोर सिंह को 151 के तहत गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आवेश खान की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट से स्टे है, इस वजह से उसे मुकदमें में मुकदमें में गिरफ्तार नहीं किया जा सका। वहीं नयाशहर पुलिस ने चार वारंटी गिरफ्तार किए हैं। वहीं तीन बदमाशों को 151 के तहत गिरफ्तार किया है। इसी तरह गंगाशहर, जेएनवीसी, बीछवाल सहित जिले के सभी थाना क्षेत्रों में गिरफ्तारियां हुई बताते हैं।

Author