
बीकानेर,गोकुल धाम भवन, कोठारी हॉस्पिटल के पीछे, जस्सूसर गेट स्थित कथा पंडाल में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा सप्ताह महोत्सव के तीसरे दिन श्रद्धालु भक्तगणों ने अत्यंत भक्तिभाव और हर्षोल्लास के साथ कथा का श्रवण किया।
कथा व्यास परमहंस श्री 108 श्री डॉ. रामप्रसादजी महाराज ने अपने मधुर वचनों में शिव – सती माता की कथा को बहुत ही मार्मिक रूप से प्रस्तुत करते हुए धर्म और नीति के महत्व को सरल भाषा में समझाया साथ ही और अपनी तपस्या और जान मार्ग का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए श्रीमद्भदेवीभागवत पुराण में वर्णित 28 भिन्न प्रकार के नरकों का कारण सहित व्याख्या करते समाज को सत्य और सन्मार्ग की ओर प्रेरित किया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे जिन्होंने कथा श्रवण कर ज्ञान और भक्ति का आनंद प्राप्त किया।
निवेदक के रूप में नन्दकिशोर सोनी, पवन सोनी, अभिषेक सोनी, ऋषभ सोनी और मधुरम सोनी (मांडण) ने सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर भागवत कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करें।