बीकानेर,ग्लैम मैजिक्स की कंपनी के संस्थापक\ रूह एंपावरमेंट फ़ाउंडेशन के ब्रांड ऐम्बैसडर ज़िवान हारून और कार्यकारी रचनात्मक निदेशक आदित मित्तल ने द शैडो हंटर्स शो पे पूरे देश के जाने माने हीरोज़,कैंसर सरवाइवर्स और दिव्यांग प्रेरणा देने वाले हीरोज़ को विविध राज्यों से बुलाकर एक ही मंच पर सम्मानित किया
संवाददाता पुणे सुनिल ज्ञानदेव भोसले
गलेम मैजिक की टीम अपने प्रोग्राम में सबको एक साथ एक समान अवसर देती है जिससे सरवाइवर्स की रचनात्मकता बढे…इस बार का आयोजन ईशान्य मॉल में. रखा गया था…जिसमे करीब 150 मॉडल्स आए थे और वही दूसरी तरफ भारत देश के विविध राज्यों से दिव्यांग और कैंसर पेशेंट्स ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया । जहां इन सब को एक ही मंच पर बुलाकर इनका सम्मान द शैडो हंटर्स शो के संस्थापक अध्यक्ष *ज़िवान हारुन* और *आदित मित्तल* के द्वारा किया गया । ग्लैम मैजिक कंपनी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के शुभ अवसर पर रूह एम्पावरमेंट फाउंडेशन के संस्थापक मोहम्मद शोएब और ग्लैम मैजिक्स के संस्थापक और रूह एमपोवेरमेंट फ़ाउंडेशन के ब्रांड ऐम्बैसडर ज़िवान हारुन*भी यहाँ उपस्थित हुए..ग्लैम मैजिक्स ने परोपकारी भागीदार के रूप में रूह एम्पावरमेंट फाउंडेशन के साथ करार किया । इतना ही नहीं देश के अलग अलग शहरों से फैशन डिजाइनर्स ने भी इस शो में अपनी प्रतिभा को सबके सामने बखूबी दिखाया.. इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथियों में अमित त्यागी हेड एडिटर आज तक , मोहित कपूर सेलिब्रिटी बॉलीवुड फैशन स्टाइलिश , डॉली गादरे, कमरताज पठान , शुभम नांगरे*, माही मनोचा , नीता राजदान कौल रोहित मनोचा विशाल गोलाप* ,तिंकेश कौशिक, केतकी जानी अंजलि गदोया शामिल हुए । इन सबका ग्लैम मैजिक्स की पूरी टीम और संस्थापक अध्यक्ष ज़िवान हारुन और _आदित मित्तल_इनका तह दिल से शुक्रिया अदा करते हैं और साथ ही एक वादा भी करते हैं की आने वाले कल में वो इसी तरह के अलग अलग कार्यक्रम एक नई सोच और एक नई ऑपर्च्युनिटी के साथ आयोजित करेगे ..!!
ग्लैम मैजिक्स के संस्थापक ज़िवान हारुन और आदित मित्तल को और उनकी पूरी टीम को इस कार्यक्रम की सफलता के लिए बहुत बहुत शुभकामनाऐ