Trending Now




बीकानेर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा के 17 सिंतबर से 7 अक्टूबर तक चल रहे सेवा और समर्पण अभियान के 7वें दिन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के तत्वावधान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के संयोजन में आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं द्वारा 71 यूनिट रक्तदान किया गया ।

जिलाध्य्क्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीबीएम अस्पताल में हनुमान मोदी ग्रुप द्वारा निर्मित रक्त मन्दिर में आयोजित रक्तदान शिविर में युवा मोर्चा और अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा मोदी जी की आयु के बराबर 71 यूनिट रक्तदान किया गया।

सिंह ने विपत्ति काल में रक्तदान को एक अमूल्य महादान बताते हुए कहा कि युवाओं ने अपने सामाजिक सरोकार को समझते हुए शिविर में रक्तदान किया ताकि रक्त के किसी भी प्रकार के अभाव की पूर्ति की जा सके।

युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष वेद व्यास के अनुसार सेवा और समर्पण अभियान के अंर्तगत युवा मोर्चा ने प्रधानमंत्री के 71वे जन्मदिवस पर 71 यूनिट रक्त दान किया। व्यास ने बताया कि रक्तदान के आज के कार्यक्रम में पहली बार रक्तदान कर रहे युवाओं और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

शिविर स्थल पर ही युवाओं से उनके मोबाइल में नमो एप भी डाउनलोड करवाया गया।

रक्तदान शिविर में पूर्व जिला उपाध्यक्ष और मोदी ग्रुप से किसनलाल मोदी, डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, विजय आचार्य, अनिल शुक्ला, मधुरिमा सिंह, अरुण जैन, मनीष आचार्य, प्रोमिला गौतम, सुमन शेखावत, इंदिरा व्यास,महिला मोर्चा अध्यक्ष सुमन छाजेड़, भारती अरोड़ा, रानी बाज़ार मण्डल अध्य्क्ष नरसिंह सेवग, पुखराज स्वामी, धर्मेंद्र सोलंकी, मूलचंद नायक, विक्रम शेखावत, रवि मारू, पार्षद संजय गुप्ता , मुकेश ओझा, जेठमल नाहटा, सरिता नाहटा, चंद्रप्रकाश गहलोत, शिखरचंद डागा, अश्विनी रामावत, जीवराज गहलोत, दीपक गौड़, निशांत मारू, प्रकाश मेघवाल, राज कडेला, आदि कार्यकर्ताओं ने सेवा प्रदान की।

युवा मोर्चा की ओर से शिविर में महामंत्री सोहन सिंह पड़िहार, पंकज अग्रवाल, उपाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह भाटी, जसराज सिंवर, विक्रम सिंह राजपुरोहित, धीरज पण्डित, रोहिताश्व व्यास, ऋषि पारीक, गजेन्द्र सिंह भाटी, प्रखर मित्तल इत्यादि कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया

Author