
बीकानेर,आज आई- इंडिया संस्था जयपुर की पूर्व सचिव हमारे संरक्षक मार्गदर्शक स्व.आभा गोस्वामी (समाज सेविका ) की द्वितीय पुण्यतिथि एवं स्मृति में लोक प्रशासन विभाग, राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रकृति हित में वृक्षारोपण कर , राजकीय सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में असंख्य निर्धन,बेसहारा ,जरूरतमंद ,व्यक्तियों को भोजन वितरण कर आज उनकी याद में समाज सेवा दिवस के रूप में मनाया गया।
आई – इंडिया संस्था सन 1993 से बाल संरक्षण एवं मानव सेवा हेतु कार्यरत है। स्व. आभा गोस्वामी का जीवन बाल संरक्षण एवं मानव समाज सेवा को समर्पित रहा, उन्होंने बड़े स्तर पर बाल संरक्षण को लेकर कार्य किया। इस दौरान कार्यक्रम में आई – इंडिया संस्था के मुख्य सचिव चारु गोस्वामी , आई – इंडिया प्रबंधन B.S. सिंगल , समाजसेवी राकेश कुमार सुंडा , पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. अशोक शर्मा , इत्यादि मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे।