












बीकानेर,मोदी सरकार ने वीबी जी राम जी के जरिए काम के कानूनी अधिकार को ही समाप्त कर दिया है-जो मज़दूरों के लिए आखिरी सुरक्षा कवच था-बिशनाराम सियाग
हाज़िरी और कार्यों के डिजिटल सत्यापन से 2 करोड़ मज़दूरों से काम का अधिकार छिन गया-मदनगोपाल मेघवाल
फैसले दल्ली रिमोट कंट्रोल से होंगे, ग्राम पंचायत की शक्तियां ठेकेदारों को सौंपी जा रही हैं, – गोविन्दराम मेघवाल
मजदूरों का मज़दूरी पाने का अधिकार छीना जा रहा है -भंवरसिंह भाटी
ग्राम पंचायत अपना अधिकार खो देगी और केवल मोदी सरकार के आदेशों को लागू करने वाली एजेंसी बनकर रह जाएगी-लक्ष्मण कडवासरा
भाजपा-आरएसएस द्वारा मनरेगा महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना को कमजोर करने, महात्मा गांधी के नाम को हटाने तथा रोजगार के कानूनी अधिकार को समाप्त करने की साज़िश के विरोध में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर संपूर्ण भारत वर्ष में मनरेगा बचाओ संग्राम जनांदोलन की शुरुआत 10 जनवरी से प्रेसवार्ता से हो चूकि हैं। इसी कड़ी में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी बीकानेर देहात व शहर द्वारा विरोध स्वरूप संयुक्तरूप से उपवास कार्यक्रम दोपहर 12 बजे से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा स्थल गांधी पार्क पर आयोजित हुआ। उपवास कार्यक्रम के बाद पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादूर शास्त्री पुण्यतिथि के अवसर पर उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजली अर्पित कर स्मरण किया गया।
उपवास कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए-
जिला कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग ने कहा कि मोदी सरकार ने वीबी जी राम जी के जरिए काम के कानूनी अधिकार को ही समाप्त कर दिया है-जो मज़दूरों के लिए आखिरी सुरक्षा कवच था, लेकिन मनरेगा में बदलाव करने से नये कानून वीबीजीरामजी से बेरोज़गारी में वृद्धि, न्यूनतम मज़दूरी दिए बिना लोगों का श्रम के लिए शोषण, शहरों की ओर मजबूरी में होने वाले पलायन में वृद्धि, पंचायतों की शक्तियाँ, अधिकार और प्रासंगिकता कम हो जाएगी। इन्हीं कारणों को लेकर कांग्रेस पार्टी मनरेगा बचाओ संग्राम की चार माँगों को लेकर देशव्यापी आंदोलन कर रही हैं। मुख्य मांगे जैसे काम की गारंटी, मज़दूरी की गारंटी, जवाबदेही की गारंटी, मनरेगा में किए गए बदलावों की तत्काल वापसी, काम के संवैधानिक अधिकार की पूर्ण बहाली, न्यूनतम वेतन 400 रुपये।
जिला कांग्रेस कमेटी शहर अध्यक्ष मदनगोपाल ने कहा कि हाज़िरी और कार्यों के डिजिटल सत्यापन के लिए नेशनल मोबाइल मॉनिटरिंग सिस्टम ऐप लागू करने और आधार-आधारित भुगतान प्रणाली को अनिवार्य करने से 2 करोड़ मज़दूरों से काम का अधिकार और उनकी वाजिब मज़दूरी छिन गई है। इसलिए 125 दिन का प्रावधान महज़ एक जुमला है। मोदी सरकार का अब तक का रिकॉर्ड साफ़ दिखाता है कि उसकी मंशा इस योजना को केवल ध्वस्त करने की ही है।
पूर्व मंत्री गोविन्दराम मेघवाल ने कहा कि मनरेगा का नाम बदलने के पिछे मोदी सरकार का मन्तवय फैसले दल्ली रिमोट कंट्रोल से लेने पर केन्द्रित हैं। ग्राम पंचायत की शक्तियां ठेकेदारों को सौंपी जा रही हैं। पहले मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों को अपने गाँव के विकास के लिए विभिन्न कार्योें में मज़दूरों को नियोजित करने का अधिकार था, जो अब नहीं रहेगा।
जिला प्रमुख मोडाराम ने कहा कि पहले विकास कार्यों की योजना और सिफारिश ग्राम पंचायतों और ग्राम सभाओं द्वारा की जाती थी। ठेकेदारों पर प्रतिबंध था-मनरेगा का काम गाँव के विकास के लिए होता था। मज़दूरों को स्थानीय मनरेगा मेट्स का सहयोग मिलता था। अब विकास परियोजनाएँ कुछ सीमित श्रेणयों तक सिमट जाएँगी और योजना से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णय केन्द्र की मोदी सरकार लेगी।
पूर्व मंत्री भंवरसिंह भाटी ने कहा कि मोदी सरकार वीबी जी राम जी के जरिए मजदूरों का मज़दूरी पाने का अधिकार छीनना चाहती हैं। पहले मनरेगा के तहत 365 दिन काम तय न्यूनतम मज़दूरी पर दिया जाता था, जिसमें हर साल बढ़ोतरी की जाती थी। अब मोदी सरकार के इन बदलावों के तहत मज़दूरी मनमाने ढंग से तय की जाएगी।
भूदान बोर्ड के अध्यक्ष पदेन मंत्री लक्ष्मण कड़वासरा ने कहा कि ग्राम पंचायत अपना अधिकार खो देगी और केवल मोदी सरकार के आदेशों को लागू करने वाली एजेंसी बनकर रह जाएगी। ठेकेदारों को लाया जाएगा, और मज़दूरों को ठेकेदारों की परियोजनाओं के लिए लेबर सप्लाई में बदल दिया जाएगा। स्थानीय कार्यों के लिए मनरेगा मेट्स नहीं होंगे।
पूर्व मंत्री विरेन्द्र बेनिवाल ने कहा कि मनरेगा में मोदी सरकार के बदलाव आपके काम के संवैधानक अधिकार पर हमला हैं। पहले मनरेगा के तहत देश भर के प्रत्येक ग्रामीण परिवार को काम की कानूनी गारंटी प्राप्त थी। अब मोदी सरकार के इन बदलावों के बाद काम का अधिकार नहीं रहेगा, बिल्क सरकार की मर्जी से बाँटी जाने वाली एक “रेवड़ी” बन जाएगा।
लूणकरनसर प्रत्याशी डॉ. राजेन्द्र मूण्ड ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में रहने वाले मजदूर परिवारों की रोज़ी-रोटी की समस्या को ख़त्म करने में मनरेगा ने बड़ी भूमिका निभाई। इस योजना ने न केवल अकुशल मज़दूरों के पलायन और रोज़गार संकट को दूर किया, बल्कि ग्रामीण इलाक़े की तस्वीर बदलने में भी बड़ी भूमिका निभाई, लेकिन अब मोदी सरकार ने वीबीजीरामजी योजना लाकर मजदूर परिवारों पर आर्थिक संकट पैदा कर दिया।
पीसीसी महामंत्री जियाउर रहमान ने कहा कि फसल कटाई के मौसम में काम की अनुमति नहीं होगी, जिससे मज़दूरों की अन्य काम देने वालों से बेहतर मज़दूरी की माँग करने की ताक़त कमज़ोर होगी और उन्हें बिना न्यूनतम मज़दूरी के, जो भी काम मिलेगा, उसे स्वीकार करने को मजबूर किया जाएगा।
पीसीसी महामंत्री मूलाराम भादू ने कहा कि राज्य सरकार को कमजोर किया जा रहा है और उस पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है। पहले मनरेगा के तहत मज़दूरी का 100 प्रतिशत भुगतान केंद्र सरकार करती थी, इसलिए राज्य सरकारें बिना किसी कठनाई के काम उपलब्ध करा पाती थीं।
जिला संगठन महासचिव प्रहलादसिंह मार्शल ने बताया कि उपवास कार्यक्रम को शिवलाल गोदारा, शान्ति बेनिवाल, एड. मनीष गौड़़, श्रीकृष्ण गोदारा, मेवाराम मेघवाल, श्रवणकुमार रामावत, प्रदीप जाड़ीवाल, प्रफुल्ल हटीला, डॉ. प्रीति मेघवाल, अरूण व्यास, चेतना चौधरी, ओमप्रकाश लोहिया, अम्बाराम इणखिया, सलीम भाटी, सुषमा बारूपाल, राहुल जादूसंगत, गुमानाराम जाखड़, तोलाराम सियाग, शब्बीर अहमद आदि ने भी सम्बोधित किया।
मार्शल ने बातया कि उपवास कार्यक्रम में मोहनदान मण्डाल, नितिन वत्सस, शर्मिला पंचारिया, रामनाथ आचार्य, जाकिर नागौरी, अजय गोदारा, सुखदेव जावा, दुलीचन्द गहलोत, हजारी देवड़ा, एजाज अहमद पठान, मो. आरिफ भुट्टा, परमानन्द गहलोत, अरविन्द मिढ़ा, मुखराम धतरवाल, मनोज गहलोत, मूलाराम मेघवाल, अकरम अली, शिवशंकर बिस्सा, गिरधारी लाल प्रजापत, जयकिशन गहलोत, आजम अली, अर्जुनराम कूकणा, जावेद पड़िहार, भीखाराम मेघवाल, डॉ. पी.के. सरीन, वन्दना गुप्ता, मुमताज शेख, नवनीत कौर, आशा देवी स्वामी, शहजाद खां, विजयसिंह शेखावत, एड. इसाक अली, अविनाश राठौड़, हरिप्रकाश वाल्मिकी, पन्नालाल मेघवाल, सुन्दर बैरड़, करणीसिंह राजपुरोहित, प्रेमरतन जोशी, मोलाबक्श, डॉ. ललन व्यास, बृजलाल लेघा, धर्मचन्द चौधरी, पप्पु गुजर, महबूब रंगरेज, कामेश्वर प्रताप सिंह, माशुक खां, रहमान खां, ब्रह्म प्रकाश, अफसाना, जितेन्द्र गहलोत, कुलदीप भोजक, रामप्रताप सिंह, शंकर सिंह, रामप्रताप भादू, जाखीर हुसैन, जाकीर समेजा, किशन तंवर, रमेश भादू, अहमद अली भाटी, भवानी सिंह राजपुरोहित, महीपाल सारस्वत, अकबर खां, विकास चौधरी, जसवीर गोदारा, हरीश मूण्ड, मनोज चौधरी, हेतराम गोदारा, सुभाष नायक, तोलाराम मेघवाल, सुनील गेधर, सुरेन्द्र डोटासरा, मो. अकरम, यूनीश अली, लक्ष्मण गोदारा, शैलेन्द्र कुमार यादव, दानाराम, नजरूल इसलाम, अलीराजा, यमीनुदीन डग्गा, हारून कुरैशी, मनोज तंवर, विक्रम, सुखदेव जावा, जाकीर हुसैन, सफी खां, दिनेश, मघाराम, श्याम कुमार तंवर, सलमान मेहर, मो. फारूक, कैलाश झां, सहीराम सारण, नारायण जैन, नीरज शर्मा, रवि गहलोत, सुरेश वाल्मिकी, माणक वाल्मिकी, आकाश लोहिया, पेमाराम मेघवाल, सावन गोयल, भागीरथ, मुकेश जोशी, भंवरलाल, सयैद रईस अली, किशन सियाग, रविकान्त, मनवर अली, शलिना खां, कमल गोयल, मालचन्द कस्वां, अलीराजा, अरशद सिंधी, इस्माइल खिलजी, हाजिर खां, रक्षित सोनी, विजेन्द्र सिंह, रामसिंह मेघवाल, मो. इकबाल नागौरी, हरिकिशन पंवार, गौरीशंकर, सुनिल धतरवाल, कबीर खां आदि कांग्रेसजन मौजूद रहें।
