Trending Now

बीकानेर,जस्सुसर गेट के बाहर स्थित प्राचीन करणी माता मंदिर में आज दूसरे दिन की कथा में कथा वाचक पंडित रविशंकर पारीक ने मां करणी की बाल लीलाओं के बारे में विस्तार से बताया साथ ही साथ करणी नाम की महिमा बताई। मीडिया प्रभारी महावीर कुमार सहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि कथा शुभारंभ से पहले बृजमोहन सोनी,सूरज कुमार सोनी, राजेंद्र सोनी, कैलाश सांखला,शंकर लाल सांखला,महेंद्र सिंह सांखला, रेवती रमण सोनी सपत्नी जोड़ों ने बैठकर पूजा अर्चना करवाई इस उपरांत नित्य दिन की कथा की शुरुआत हुई। कथा स्थल पर बड़ी संख्या में महिला पुरुषों ने बैठकर कथा सुनी। तीसरे दिन की कथा में गोचर और एवं गोवंश के बारे में महाराजश्री करणी कथा के अनुसार आने वाला प्रसंग बताएंगे। कथा पूर्ण पर प्रसाद वितरण बृजमोहन सोनी के द्वारा किया गया। आगे की कथा 29, 30 दिसंबर को जारी रहेगी एवं 31 दिसंबर को यज्ञ अनुष्ठान कथा पूर्ण समारोह महा-प्रसादी के साथ सभी कार्य संपन्न होंगे।

 

Author