Trending Now




बीकानेर,आजादी के 75 वे साल में बीकानेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने आजादी की गौरव यात्रा के तहत आज रानी बाजार चौराहे से रेलवे स्टेशन गंगाशहर रोड की गलियों से होते हुए गोगागेट सर्किल वहा से जैन स्कूल के आगे से होते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता स्वर्गीय रामरतन कोचर सर्किल तक यात्रा निकाली वहा पहुंचकर कांग्रेसजनों ने कोचर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की

इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत ने कहा की जिन व्यक्तियों या संगठनों का आजादी के आंदोलन में कोई योगदान नहीं जिनके अग्रज अंग्रेजी हुकूमत के लिए मुखबरी करते थे वे भारतीय तिरंगे के सम्मान को कैसे जान सकते है सिर्फ दिखावा ही उनकी मानसिकता है हर घर तिरंगा अभियान चलाकर वे अपनी नाकामी छिपाने का प्रयास कर रहे है लेकिन कांग्रेस इनके गलत इरादो को कामयाब नही होने देगी

राज्य मंत्री श्री मदनगोपाल मेघवाल ने कहा की भारतीय स्वतंत्रता संग्राम जिन वीरों की शहादत पर लिखा गया जिन वीर पुरषों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ऐसे स्वतंत्रता सेनानियों में एक भी व्यक्ति संघी या भाजपा का नही है इनको केवल दिखावा करना आता है आज भारतीय इतिहास में आजादी की लड़ाई लड़ने वाले वीर पुरषों में कांग्रेस की लंबी फेहरिस्त है आज आजादी के 75 वे वर्ष में नई पीढ़ियों को इनका इतिहास बताने की आवश्यकता है

प्रवक्ता नितिन वत्सस ने बताया की आज आजादी की गौरव यात्रा में पदयात्रा करने वालो में पार्षद सुशील सुथार,पार्षद अभिषेक गहलोत पार्षद मनोज किराडू, ब्लॉक अध्यक्ष सुमित कोचर, अभिषेक पंवार, विकास मांकड़ महासचिव सुभाष स्वामी, ललित तेजस्वी, रवि पुरोहित, रवि पारिक,पूर्व पार्षद गजानंद शर्मा, सचिव पाबूराम नायक,सोहन राव, विकास तंवर, इकबाल मलवान, एजाज पठान, शिव गहलोत,महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव उमा सुथार, आशा देवी स्वामी संतोष प्रजापत, देहातमहिला जिलाध्यक्ष राजकुमारी व्यास,अर्चना नागल, मुमताज शेख,दीपक कछावा,लकी गहलोत, नजाकत अली,विष्णु सांखला,मनोज व्यास सोनू बारसा भगवती सेन, नारेबाजी करते हुए चल रहे थे
जिसमे देश का झंडा तिरंगा नही चाहिए दो रंगा, भारत माता की जय जय जय, वंदे मातरम, जैसे नारे प्रमुख थे

इस अवसर पर हंसराज विश्नोई, बलराम नायक,यश पारिक, दिनेश खत्री, सहित कांग्रेसजन मौजूद थे

कल की यात्रा शाम 5 बजे पंडित धर्मकांटे गजनेर रोड से चालू होगा

 

Author