बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी की अनुशंषा पर मुख्य अभियंता (ग्रामीण) जन स्वा. अभियांत्रिकी विभाग जयपुर ने श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में 05 नवीन ट्यूबवैल की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की है।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि, ग्राम झझू में नवीन ट्यूबवैल निर्माण 37.56 लाख रुपये की लागत से, ग्राम नाईयों की बस्ती में नवीन ट्यूबवैल 37.37 लाख रुपये की लागत से, ग्राम कोलायत में 28.25 लाख रुपये की लागत से, ग्राम खिखनिया पट्टा में 32.13 लाख रुपये की लागत से तथा ग्राम राईकों की ढाणी भेलू में 38.05 लाख रुपये की लागत से नवीन ट्यूबवैल निर्माण किया जायेगा, जिससे इन ग्रामों के हजारों निवासियों को बेहतर पेयजल आपूर्ति का लाभ मिल सकेंगा।
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि, वर्ष 2019 से श्रीकोलायत विधानसभा क्षेत्र में करोड़ों रुपये की लागत से अनेक नवीन ट्यूबवैल निर्माण के साथ-साथ कई जलप्रदाय योजनाऐं भी स्वीकृत करवाई गई है, जिनसे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुआ है तथा वंचित क्षेत्रों में भी नवीन ट्यूबवैल की स्वीकृति के लिये उच्च स्तर पर प्रयास जारी है एवं शीघ्र ही अन्य नवीन ट्यूबवैल स्वीकृत होने की पूर्ण संभावना है।
श्रीकोलायत क्षेत्र में नवीन ट्यूबवैल स्वीकृत करने के लिये ऊर्जा मंत्री भाटी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं जलदाय विभाग मंत्री महेश जोशी का आभार जताया है।
—-