Trending Now












बीकानेर। पुष्करणा सावा में शादी करने वालो को रमक झमक मंच पर सोमवार को एसबीआई बैंक अम्बेडकर सर्किल ब्रांच द्वारा कैश विनिमय कर नए नोटो की गड्डिया उपलब्ध करवाई गई। बैंक ने आज करीब 42 लाख रुपये की गड्डियां उपलब्ध करवाई। कैश विनिमय काउंटर का उद्घाटन लीड बैंकके मुख्य प्रबंधक एम एम एल पुरोहित, एसबीआई पब्लिक पार्क ब्रांच के मुख्य प्रबंधक अश्वनी कुमार शर्मा ने किया। आज गड्डिया वितरण करने की सेवा एसबीआई अम्बेडकर सर्किल ब्रांच के कैश इंचार्ज अरुण आचार्य के साथ संजय बारासा एवं श्रवण सिह ने अपनी सेवाएं दी । व्यवस्था में नयाशहर पुलिस का सहयोग भी रहा।लीड बैंक के श्री पुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि भारतीय स्टेट बैंक सामाजिक सरोकार से जुड़ा है सावा पर रमक झमक के सहयोग से ऐसा काउंटर लगाकर सेवा देने से खुशी हो रही है। पीपी ब्रांच के शर्मा ने कहा कि पारम्परिक एवं उत्सव में बैंक सदैव आपके साथ है। कैश इंचार्ज अरुण आचार्य ने कहा कि रमक झमक का हमारी व्यवस्था सहयोग प्रशंसनीय है,सेवाए देकर हम गर्व महसूस करते है।

रमक झमक के अध्यक्ष प्रहलाद ओझा ‘भैरु’ ने बताया कि शादियों की संख्या और नई गड्डियों की मांग को देखते हुवे रमक झमक के आग्रह पर मंगलवार को भी रमक झमक सावा कार्यालय परिसर में बैंक द्वारा काउंटर लगाएगा। ओझा ने कहा कि शादी वाले दोनों परिवारों के अलावा जिनके बटुकों का यज्ञोपवीत है या मायरा है उनको भी कैश विनिमय कर गड्डियों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी,इसके लिये कुंकुम पत्रिका साथ लानी होगी।

Author