बीकानेर,विश्व मातृभाषा दिवस के अवसर पर ’मातृभाषा राजस्थानी’ को समर्पित तीन दिवसीय समारोह का आयोजन होगा। कार्यक्रम के संयोजक वरिष्ठ कवि कथाकार एवं राजस्थनी का मान्यता आंदोलन के प्रवर्तक कमल रंगा ने बताया कि गत वर्षेा की भांति ही इस वर्ष प्रज्ञालय संस्थान एवं राजस्थानी युवा लेखक संघ द्वारा उक्त समारोह का आयोजन किया जाएगा। रंगा ने आगे बताया कि समारोह के प्रथम दिवस को भाषा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा, समारोह के दूसरे दिन भाषा पर केन्द्रित काव्य गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में समारोह के तीसरे दिन राज्य स्तरीय ई परिसंवाद का आयोजन किया जाएगा।
समारोह के प्रभारी शायर कासिम बीकानेरी एंव समन्वयक युवा शिक्षाविद् राजेश रंगा ने बताया कि समारोह के प्रथम दिन 21 फरवरी, 2022 प्रातः भाषा संकल्प के तहत मातृभाषा राजस्थानी के अधिक से अधिक लिखने व पढ़ने और बोलने के लिए युवा पीढ़ी को संकल्प दिलाया जाएगा। समारोह के दूसरे दिन 22 फरवरी, 2022 को सांय सृजन सदन में मातृभाषा पर केन्द्रित हिन्दी उर्दू और राजस्थानी काव्य गोष्ठी का आयेाजन सृजन सदन में होगा। वहीं समारोह के तीसरे दिन 22 फरवरी, 2022 को राज्य स्तरीय ई परिसंवाद राजस्थानी मान्यता पर केन्द्रित होगा।