
बीकानेर,विजयदशमी की पावन पर्व पर गायत्री माता बस्ती जूनागढ़ नगर विजय उत्सव पथ संचालन का कार्यक्रम शस्त्र पूजन के साथ भव्य संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ सोनाली सक्सेना सेवा महानगर प्रमुख पंकज जी का उद्बोधन हुआ कार्यक्रम में सभी बस्ती के स्वयंसेवक के साथ-साथ जूनागढ़ नगर के सहसंचालक कार्यवाहक सांवर जी भी उपस्थित रहे! स्वयंसेवक अपनी पूर्ण गणवेश में कदम से कदम से मिलाकर पथ पथ संचलन किया! पथ संचलन के दौरान पूरे जूनागढ़ बस्ती की गली-गली में पुष्प वर्षा कर स्वयंसेवकों का भव्य स्वागत किया गया! , जूनागढ़ बस्ती के प्रमुख किशन सोनी एवं व्यवस्थापक ज्ञान जी द्वारा सारे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर कार्यक्रम को भव्य रूप दिया!