बीकानेर,आज मरहूम मांझी खाँ लाड़ की दूसरी बरसी के मौके पर स्थानीय हसनैन ट्रस्ट में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 432 रक्तदाताओं ने ब्लड डोनेट किया। आयोजन समिति के फरमान कोहरी एंव मुक्ति रणधीसर ने बताया कि पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी काफी रक्तदाताओं ने इस पुनीत कार्य मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर का शुभारंभ महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति श्री मनोज दीक्षित, पूर्व सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार, पीबीएम के सीएमओ डॉ कपिल एंव समाजसेवी हाजी मो. सलीम सोढ़ा ने किया।
कमेटी के महबूब अली एंव हनुमान काकड़ ने बताया कि आज सुबह से ही रक्तदाताओ में रक्त देने को लेकर काफी जोश भरा था, इसमें पीबीएम हॉस्पिटल ब्लड बैंक के कर्मचारियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं एंव टीम मांझी खां लाड़ का पूर्ण सहयोग रहा।
इस मौके पर अतिथियों ने सभी रक्तदाताओ को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।
आज इस पुनीत कार्य में पूर्व ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी, प्रधान गौरव चौहान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत, देहात कांग्रेस अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, कांग्रेस नेता अतुल डूडी, यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष भंवर कूकना, पीर जफर शाह, माशूक अहमद, कांग्रेस नेता श्याम सिंह बरसलपुर, रणधीसर सरपंच छैलू सिंह, पूर्व सरपंच मुमताज़ अली, सरपंच महेंद्र सिंह, माल सिंह, अमराराम, अयूब अली सोढ़ा, विक्की चड्डा, एड अनवर अली सैय्यद, कांग्रेस नेता फ़िरोज भाटी, उमरदराज पठान, उस्मान गनी ख़लीफ़ा, मकबूल हुसेन सोढ़ा, इमरान कोहरी, गोविंदराम, अर्जुनराम, शौकत अली लाड़, राजीव खान, नवाब लाड़, सामाजिक कार्यकर्ता हरिकिशन राजपुरोहित, मौसिम भुटटो, अनवर अली भोजूसर, सद्दाम कोहरी, साजिद भुटटो, रफ्तार अली, रमजान कोहरी, आमीन भाई, पार्षद अब्दुल सत्तार कोहरी, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लक्की खान, इस्लाम भाटी, सदीक अली, संजय भाटी, यूसुफ पड़िहार सियासर, दिलावर पड़िहार, ठेकेदार रियाज भाटी, अहमद कल्लर, नासिर तंवर, लियाकत कोहरी, पार्षद शिव शंकर बिस्सा, अल्ताफ अहमद, सैय्यद अख्तर अली, रब्बानी भाटी, भीमसेन किशनपुरा, निहाल खान, मांगू सिंह हाडला सहित सैकड़ो गणमान्य लोग मौजूद रहे।