बीकानेर,सुप्रसिद्ध समाज सेवी, स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व विधायक स्व. रामरतन कोचर की 41वीं पुण्यतिथि के अवसर पर 12 मार्च 202 सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार सम्मान समारोह के रूप में रामरतन कोचर सर्किल पर मनाया जायेगा।
समारोह में पावन मिश्रा परम पूज्य साध्वी श्री चन्दनबाला श्रीजी म.सा. आदि ठाणा की रहेगी।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. बी. डी. कल्ला, कैबिनेट मंत्री कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग, राजस्थान होंगे।
समारोह के मुख्यवक्ता डॉ. नरेन्द्र शर्मा “कुसुम” होगें।
पुरस्कार समिति के जानकीनारायण श्रीमाली ने बताया कि पुरस्कार में श्री प्रदीप शेखावत को 21000/- रुपए नगद राशि, शॉल, साफा, श्रीफल एवं प्रशस्ति पत्र दिया जावेगा। समिति के डॉ. धर्मचन्द जैन ने भैया की सद्भावना स्वरूप दो विकलांगों को ट्राईसाईकिल, 7 महिलाओं को सिलाई मशीन एवं छात्र छात्राओं को विद्यालय पोशाक दी जाएगी। समिति के संतोष जैन ने बताया मुख्य समारोह कल 12 मार्च, को प्रातः 9:30 बजे रामरतन कोचर सर्किल नोखा रोड भगवान महावीर मार्ग पर सद्भावना दिवस एवं रामरतन कोचर स्मृति पुरस्कार सम्मान समारोह के रूप में मनाया जाएगा।