Trending Now










बीकानेर,पशुचिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय बीकानेर के परिसर में स्थित विजय भवन पैलेस की स्थापना गुरुवार को शताब्दी दिवस के रूप में मनाया गया। वेटरनरी महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रो. हेमन्त दाधीच ने बताया कि गुरुवार को विजय भवन पैलेस के शताब्दी दिवस के अवसर पर विधिवत पूजा अर्चना कार्यक्रम रखा गया तथा परिसर में स्थित कुंवर विजय सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। बिजय भवन पैलेस का बीकानेर के तत्कालीन महाराजा गंगासिंह जी ने अपने पुत्र महाराज कुंवर विजय सिंह जी बहादुर के निजी आवास हेतु बनवाया जो कि शिलालेख में भी वर्णित है। विधिवत पूजा अर्चना के दौरान सभी जन मानस एवं जीव जन्तुओं हेतु कल्याण के भाव के साथ इष्ट देवी देवताओं की स्तुति की गई। प्रो. दाधीच ने बताया कि पशुकल्याण हेतु बीकानेर राजपरिवार द्वारा विश्वविद्यालय को प्रद्धत इस ऐतिहासिक एवं अमूल्य धरोहर के संरक्षण हेतु विश्वविद्यालय हर संभव प्रयास करेगा। पूजा कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के डीन-डॉरेक्टर एवं फैकल्टी सदस्य मौजूद रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज थानवी एवं उपकुलसचिव डॉ. नरेन्द्र सिंह राठौड़ की देख रेख में संपन्न हुआ।

Author