Trending Now

बीकानेर,77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीकानेर के डॉ. करणी सिंह स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में नगर के वरिष्ठ रंगकर्मी राम सहाय हर्ष को कला एवं सामाजिक क्षेत्र में उनके दीर्घकालीन एवं उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
गूंज कला एवं संस्कृति संस्थान के सचिव विजय कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर अभिनय एवं निर्देशन के माध्यम से विशिष्ट पहचान रखने वाले राम सहाय हर्ष की सैकड़ों नाट्य प्रस्तुतियाँ देश के विभिन्न शहरों में मंचित हो चुकी हैं। जन-जागरूकता के उद्देश्य से किए गए उनके नुक्कड़ नाटकों की एक सशक्त और लंबी श्रृंखला रही है। इसके अतिरिक्त उन्होंने लगभग 150 वृत्तचित्रों के माध्यम से सामाजिक विषयों को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुँचाया है। हर्ष विगत 40 वर्षों से अधिक समय से रंगकर्म एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े हुए हैं। कला एवं समाज के प्रति उनके योगदान के लिए उन्हें अनेक सरकारी एवं गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा पूर्व में भी सम्मानित किया जा चुका है। वे पिछले लगभग 36 वर्षों से आकाशवाणी में बतौर आकस्मिक उद्घोषक सेवाएँ दे रहे हैं। आकाशवाणी के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘धीणे री बात्यां’ के उनके 400 से अधिक एपिसोड प्रसारित हो चुके हैं। हर्ष आकाशवाणी के ‘बी’ उच्च श्रेणी के अनुमोदित कलाकार हैं तथा रेडियो नाटकों, जिंगल, विज्ञापन एवं फीचर कार्यक्रमों में उनकी सक्रिय सहभागिता रही है।

ग्रामीण रंगमंच के विकास और संरक्षण के लिए उनके प्रयास विशेष रूप से सराहनीय रहे हैं। उन्होंने कार्यशालाओं, नाट्य निर्देशन एवं प्रस्तुतियों के माध्यम से लोक कलाकारों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की तथा सुदूर आंचलिक ग्रामीण क्षेत्रों में 800 से अधिक बालक-बालिकाओं को नाट्य विद्या का शास्त्रीय एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण देकर ग्रामीण रंगमंच एवं लोकनाट्य को जीवंत बनाए रखने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
इस सम्मान पर नगर के रंगकर्मियों एवं सांस्कृतिक जगत से जुड़े लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए इसे बीकानेर के रंगमंच के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि बताया।

Author