Trending Now


 

 

बीकानेर,नथानियों की सराय रंगो की गली नं 2 की तनसुख मंडल सेवा समिति ने सियाना भैरव यात्रा के दौरान एक भव्य सेवा आयोजन की घोषणा की है, जो 28 अगस्त 2025 को ऋषि पंचमी के अवसर पर हाड़ला प्याऊ पर होगा। यह आयोजन पिछले 25 वर्षों से लगातार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य भक्तों को आध्यात्मिक और शारीरिक रूप से लाभान्वित करना है।
सेवा की विशेषताएं
भोजन सेवा: मटर पनीर, चिप्स, मिक्स अचार, रोटी और जलेबी
– पेय सेवा*: ठंडा बादाम पिस्ता केसर युक्त मिल्क शेक और ठंडा जल
– चिकित्सा सेवा*: मेडिकल टीम की उपस्थित रहेगी
समिति की ओर से सभी भक्तों से अनुरोध है कि वे इस सेवा में सपरिवार पधारें और भैरव बाबा का प्रसाद ग्रहण करें। यह आयोजन न केवल भक्तों को आध्यात्मिक रूप से जोड़ने का अवसर प्रदान करेगा, बल्कि उन्हें शारीरिक और मानसिक रूप से भी लाभान्वित करेगा। यह जानकारी मोहित रंगा ने दी है

Author