












बीकानेर,संघ शताब्दी वर्ष आरएसएस के 100 साल और वंदे मातरम गीत के डेढ़ सौ साल पूरे होने के उपलक्ष में वंदे मातरम टीम 100 लोगों को सम्मानित करेगा वंदे मातरम टीम के राष्ट्रीय संयोजक विजय कोचर ने बताया की वंदे मातरम टीम ने आज बीकानेर के जाने माने सेवा भावी चिकित्सक पीबीएम e&t के विभाग प्रमुख डॉ मुरली मनोहर का सम्मान उनकी सेवाओं के लिए किया गया.डॉ मुरली मनोहर आंखों के डॉक्टर के रूप में पूरे बीकानेर विभाग में सेवा कार्यों के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने हजारों लोगों की निशुल्क सेवा भी की है. उनका मृदु व्यवहार से उनके क्लीनिक में आने वाला रोगी और pbm मैं चिकित्सा कराने वाले रोगी भी उनके व्यवहार की तारीफ किए बिना नहीं रहते. टीम के जिला संयोजक मुकेश जोशी ने बताया डॉक्टर मुरली मनोहर ने वंदे मातरम टीम के कई कैंपों में निशुल्क सेवाएं भी दी है.रिटायर्ड एसपी नरसिंग भाटी ने बताया की डॉक्टर मुरली मनोहर एक डॉक्टर के रूप में भगवान का भेजा हुआ एक दूत है. जिन्होंने इस बात को चरीतीर्थ किया है कि डॉक्टर वास्तव में भगवान का रूप होते हैं,वंदे मातरम टीम के विजय कोचर द्वारा मोती की माला पहनकर स्वागत किया गया. मुकेश जोशी और नरसिंग भाटी के द्वारा दुपट्टा पहनाया गया शिवदयाल उपाध्यय आनंद जोशी और मालचंद के द्वारा भारत माता की तस्वीर भेंट की गई.
