
बीकानेर,गांव कोटासर की करणी गौशाला आज रक्षाबंधन के पर्व पर गोवंश को रक्षा सूत्र बांधकर गोपूजन कर मनाया रक्षाबंधन का पर्व।बेंगलुरु प्रवासी सेठ फुसराज छाजेड़ एवं आपकी धर्मपत्नी पुखराज देवी छाजेड़ श्री डूंगरगढ़ हाल बेंगलुरू ने आज₹2500 की राशि समर्पित कर गोवंश को खल मूंग चूरी का भंडारा समर्पित कर मनाई 50वीं वैवाहिक वर्षगांठ स्वास्थ्य लाभ हेतु गौ माताओं से की सुख समृद्धि की कामना गौशाला कमेटी ने वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई देते हुए खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए की मंगल कामना।
वहीं गांव दुलचासर के करणी दान सुथार ने 4100 राशि समर्पित कर एक क्विंटल खल का भंडारा गौ वंश को भोग लगाकर कर मनाया रक्षा बंधन का पर्व। मुंबई प्रवासी रामलाल सुथार बेनीसर ने 1100 की राशि समर्पित कर गौ वंश को गुड़ का पावन भोग लगाकर मनाया रक्षाबंधन का पर्व।रक्षाबंधन के पर्व पर मास्टर देवीलाल छरंग दुलचासर परिवार सहित कोटासर गौशाला पधारकर खल चूरी का भंडारा का लगाया गो वंश को भोग।*आज रक्षाबंधन के पावन अवसर पर गांव कोटासर की श्री करणी गो सेवा समिति गौशाला मास्टर देवीलाल छरंग अपने परिवार सहित गौशाला पधार कर 1100 रुपए की राशि समर्पित कर गोवंश को खल मूंग चूरी भंडारा समर्पित किया।साथ में आपकी धर्मपत्नी आपके सुपुत्र पवन कुमार, पंकज कुमार आपकी बड़ी बहन पेमा बाई सूरत सिंहपुरा, आपका भानजा अशोक कुमार डूडी सूरत सिंहपुरा, भानजा विष्णु पलाना, धर्म बहन सरोज रणजीतपुरा, मामराज रणजीतपुरा सहित गौशाला पधारे आज गौशाला पधारी सभी बहनों ने गौ माताओं को रक्षा सूत्र बांधकर सुख समृद्धि की कामना की सूरत सिंह पुरा से अशोक कुमार डूडी ने नई लग्जरी गाड़ी लेने पर गो सेवा हेतू ₹1100 की राशि समर्पित कर गौ माताओं को मुंगचुरी का भंडारा समर्पित किया गौशाला कमेटी ने सभी का दुपट्टा पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया गौशाला प्रबंधक ने बताया मास्टर देवीलाल का पूरा परिवार गौशाला से समर्पित भाव से जुड़ा है अनवरत गौ सेवा चल रही है