
बीकानेर,कोटासर गांव की श्री करणी गौशाला में आज पीपल पूर्णिमा के अवसर पर दानदाताओं ने 21 क्विंटल शीतल तरबूज भंडारा का सामूहिक रूप से गो वंश को लगाया भोग। श्रीडूंगरगढ़ निवासी सेट रोहित कुमार झालरिया महेश स्टोर श्री डूंगरगढ़ में पीपल पूर्णिमा के पर्व पर ₹5100 की राशि प्रदान कर गोवंश को तरबूज भंडारा समर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की।
गांव गोगेलाव (नागोर) सुथार परिवार के स्वर्गीय पूसाराम की पुण्यतिथि पर उनके पौत्र श्रवण कुमार अनिल कुमार चंद्र प्रकाश बुढ़ल सुथार परिवार ने अपने स्वर्गीय दादी जी की आत्मा शांति हेतु ₹5100 की राशि समर्पित कर शीतल मीठे तरबूज गोवंश को भोग लगाकर आत्म शांति की कामना की।
जयपुर की विमला देवी सारस्वत ने ₹1100 की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
सांवतसर के गोपी राम धारणिया, हेतराम धारणिया, रिछपाल धारणिया ने 11सो 11सो रुपए की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
गांव भिडासरी डिडवाना के बेगराज शर्मा ने परिवार सहित पधार कर ₹2100 की राशि प्रदान कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
गांव कोटासर के बिरजाराम मंगलाराम ब्राह्मण की बहन बेटियों ने सामूहिक₹1100 की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
दुलचासर के कमलकिशोर पानेचा ने 11सो रुपए की राशि समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया।
गौशाला कमेटी ने पीपल पूर्णिमा के अवसर पर गौशाला पधारे सभी दानदाताओं को गौशाला स्मृति चिन्ह बैठकर दुपट्टा पहन कर सम्मान करते हुए सभी का आभार जाता या गौशाला कमेटी के किशोर सिंह रूपावत, मूलाराम सारण, ओम सिंह भाटी, मोहन सिंह चौहान, माल सिंह राठौड़ आदि ने किया गो सेवा में श्रमदान।