बीकानेर, ‘नो बैग डे’ के अवसर पर शनिवार को जिले के समस्त सरकारी विद्यालयों के विद्यार्थी मानव श्रृंखला और मतदान से जुड़ी विभिन्न आकृतियों बनाकर आमजन को मतदान का संदेश देंगे।
जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा स्वीप प्रभारी नित्या के. ने बताया कि स्वीप कैलेंडर के तहत निर्धारित गतिविधियों के आधार पर शनिवार को जिले के समस्त स्कूलों में यह कार्यक्रम प्रातः 11 बजे होंगे। सभी विद्यार्थी 5 मिनट के लिए मानव श्रृंखला तत्पश्चात तथा इसके बाद आकृति बनाएंगे। सभी कार्यक्रम स्कूल परिसर में ही होंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को मतदान से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही निजी स्कूलों के विद्यार्थियों से संकल्प पत्र भरवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक शनिवार को नो बैग डे के अवसर पर मतदाता जागरूकता से जुड़ी विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं।