Trending Now




बीकानेर। रघुनाथ नाथ मंदिर सेवा प्रन्यास जस्सुसर गेट के अन्दर द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वालों का मंदिर के पुजारी (पंडित )रवि महाराज द्वारा मंगलवार को शिवरात्रि के महान पर्व पर मंदिर के प्रागंण मे सम्मान समारोह रखा गया।

मंदिर के पुजारी पंडित रवि महाराज के अनुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों मे उल्लेखनीय कार्य करने वाली विभुतियों का सम्मान समारोह रखा गया।
इस समारोह में मुख्य अतिथि रामझरोखे के महामंडलेश्वर संत सरजूदास जी महाराज, अध्यक्षता पूर्व पार्षद सुनिल बाठियां, विशिष्ट अतिथि उधोगपति नेमचंद गहलोत थे।
समारोह में श्रीमती दातेन्द्र कौर(विक्की सैनी)ने सम्मानित होने वाली हस्तियों का परिचय देते हुए। पधारे हुए अतिथियों से सम्मानित करवाया। सम्मानित होने वालों में समाज सेवा के क्षेत्र मे डॉ. बीएल मीणा,पीबीएम मे कार्यरत डॉ. चित्रा सैनी, डॉ. अर्पिता गुप्ता, पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया, व्यवसायिक क्षेत्र मे नेमीचंद गहलोत, मनोज कुमार मोदी, दिलीप मोदी , अनिल पाहूजा, कुणाल कोचर, नर्सिंग कर्मी भरत तंवर, ऐडवोकेट सुरेश कुमार शर्मा, एनडी कादरी, श्रीमती आशा स्वामी, लोक गीतों के कलाकार नवदीप बीकानेरी, गायकार सुरेश मदान, समाजसेविका शांति देवी चौहान, विक्की सैनी, शिवाजी आहूजा, त्रिलोक सिंह चौहान, ओमप्रकाश सैन, पत्रकारिता में प्रेस क्लब के अध्यक्ष जयनारायण बिस्सा, के.के. सिंह, मोहन थानवी , केडी हर्ष, पवन भोजक, प्रेम पाल, विक्रम कडेला, दिलीप गुप्ता, के.कुमार आहूजा, विजय कपूर, मोहम्मद जब्बार, इकबाल खान, आरसी सिरोही, सैय्यद अख्तर भाई
इन हस्तियों के सम्मान मे सभी को दुपट्टे पहनाकर मंदिर का प्रतीक चिन्ह व मंदिर का प्रसाद भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।
समारोह के मुख्य अतिथि राम झरोखे के मंहत सरजूदास जी महाराज ने कहा कि इतने सेवाभावि लोगों को एक जगह पर एकत्रित करना बहुत आनंददायी हैं, ऐसे लोगों से प्रेरणा लेकर समाज को नई दिशा दी जा सकती हैं। समारोह के अध्यक्ष पूर्व पार्षद सुनिल बांठिया ने कहा कि आज समाज मे निस्वार्थ जो सेवा देते वह निश्चित रूप से तारीफ के काबिल होते है, ऐसे लोगों को सम्मानित कर में अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। विशिष्ट अतिथि के रूप मे मौजूद नेमीचंद गहलोत ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि ऐसा समारोह का आयोजन करना अपने आप मे बहुत बडी बात हैं। मे इस समारोह के सयोंजक को धन्यवाद देता हूं। ऐसे सेवाभावि लोगों को प्रोत्साहित करने पं. रवि महाज व मुस्लिम भाई अख्तर चूडीगर जैसे लोगों की अहम भूमिका रही। सभी आगुन्तकों का मंदिर प्रन्यास की तरफ से अख्तर भाई ने आभार व्यक्त किया, तथा समारोह का संचालन श्रीमती विक्की सैनी ने किया।

Author