Trending Now

 

बीकानेर,आज महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सुदर्शन नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना एवं रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया सोमेश्वर महादेव मंदिर समिति के अध्यक्ष सोमेश शर्मा जी के द्वारा पूरी समिति ने सुबह महा आरती का आयोजन किया गया उसके बाद रुद्राभिषेक का कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर समिति के सचिव विजय कुमार जोशी कोषाध्यक्ष सुब्रत पांडे समिति सदस्य भारत गुलवानी हरीश स्वामी अमित पांडे सुदर्शन नगर से पंजाबी समाज के जितेंद्र नैयर मदन कपूर दीपक कपूर विशाल घई पुनीता घई संजीव अरोड़ा डॉक्टर पी के सरीन नरेश गुरेजा समिति के पवन मोदी कमला परिहार नरेंद्र सेवक सरिता स्वामी भारती गुलवानी पायल पांडे शशी पांडे
राजीव मित्तल तरुण सहगल
इत्यादि ने पूजा अर्चना करी और रात्रि में भजन संध्या का कार्यक्रम रखा गया

Author