Trending Now












बीकानेर,रेलवे द्वारा इरूमुदि/थाईपूसम त्यौहार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु भगत की कोठी (जोधपुर)- तिरूच्चिराप्पल्लि- भगत की कोठी (जोधपुर) एवं बीकानेर-मदुरै-बीकानेर रेलसेवा का मेनमरूवतूर स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसारः-

1. गाडी संख्या 20481, भगत की कोठी (जोधपुर) – तिरूच्चिराप्पल्लि रेलसेवा जो दिनांक 18.12.24 से 05.02.25 तक भगत की कोठी से प्रस्थान करेगी वह मेनमरूवतूर स्टेशन पर 11.20 बजे आगमन कर 11.22 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20482, तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी (जोधपुर) रेलसेवा जो दिनांक 21.12.24 से
08.02.25 तक तिरूच्चिराप्पल्लि से प्रस्थान करेगी वह मेनमरूवतूर स्टेशन पर 11.08 बजे आगमन व 11.10 बजे प्रस्थान करेगी।

2. गाडी संख्या 22632, बीकानेर-मदुरै रेलसेवा जो दिनांक 15.12.24 से 09.02.25 तक बीकानेर से प्रस्थान करेगी वह मेनमरूवतूर स्टेशन पर 11.38 बजे आगमन कर 11.40 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 22631, मदुरै-बीकानेर रेलसेवा जो दिनांक 19.12.24 से 06.02.25 तक मदुरै से प्रस्थान करेगी वह मेनमरूवतूर स्टेशन पर 17.53 बजे आगमन व 17.55 बजे प्रस्थान करेगी।

Author