
बीकानेर,रूणिया बास रूणिया बासों के हेमेरां व राजेरां में मुख्यमंत्री जी के आह्वान पर गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरु वंदन कार्यक्रम के अंतर्गत आज श्रीश्री 1008 बाबा मुक्तारनाथ की तपस्थली हेमेरां में बाबा भोमनाथ व राजेरां में बाल ब्रह्मचारी महाराज की तपोभूमि में राम स्नेही संप्रदाय के संत श्रीकृष्णदासगुरू पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा संतो की शरण में महाराज के चरण स्पर्श कर भाजपा नेताओं ने उनका आशीर्वाद ग्रहण किया व शाल व श्रीफल भेंट किया ।
बीकानेर देहात के जिला उपाध्यक्ष राजपाल सिंह शेखावत सोशल मीडिया के संभाग संयोजक कोजुराम सारस्वत जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि राजुराम धतरवाल रामकिशन उपाध्याय मुलाराम गोदारा ने संतश्री को मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष जी का संदेश देकर मार्गदर्शन लिया ।