Trending Now

बीकानेर, पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती के अवसर पर गुरुवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय में सुशासन की शपथ ली गई। इस दौरान अधिकारियों ने स्व.  बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने कहा कि ‘सुशासन दिवस’ प्रत्येक कार्मिक को उनके कर्त्तव्यों की पालना की सीख देता है। लोकसेवक होने के नाते प्रत्येक कार्मिक को अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण गंभीरता और जिम्मेदारी से करना चाहिए। इस दौरान संभागीय आयुक्त ने सुशासन की शपथ दिलाई।
इस दौरान अतिरिक्त संभागीय आयुक्त श्री जसवंत सिंह, संस्थापक अधिकारी श्री चेतन आचार्य सहित संभागीय आयुक्त कार्यालय की कार्मिक मौजूद रहे।

Author