
बीकानेर,गांव कोटासर की करणी गौशाला में आज पाप मोचनी एकादशी के पावन पर्व पर दुलचासर सुथार समाज के भामाशाह सत्यनारायण नागल सुथार अपनी धर्मपत्नी शांति देवी पुत्र जेठाराम पुत्रवधू संतोष देवी, आपके पुत्र श्याम सुंदर सुथार की धर्मपत्नी एवं आपकी पुत्र वधू दुर्गा देवी, आपका पौत्र पंकज पौत्रवधू मोनिका, पोत्री विजय श्री, विनीता (निकु), पौत्र मनोज सहित पूरा परिवार गौशाला पधारकर नव विवाहित पंकज संग मोनिका, एवं विजयश्री संग बाबूलाल सिलग मोमासर के शुभ विवाह समारोह के उपलक्ष में गौ सेवा कर खुशी मनाई गौशाला कमेटी ने सुथार परिवार को दुपट्टे पहना कर गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। नव विवाहित जोड़ों को शुभ आशीर्वाद देते हुए भामाशाह परिवार का जताया आभार। गौशाला प्रबंधक ने बताया कि चेन्नई के युवा उद्यमी समाजसेवी श्याम सुंदर सुथार पुत्र सत्यनारायण सुथार दुलचासर गौशाला में शुरू से जुड़े हैं गौशाला विकास हेतु आप हमेशा सक्रिय रहते हैं गौशाला कमेटी का समय-समय पर मार्गदर्शन के रूप में सहयोग करते रहते हैं आपके परिवार के द्वारा अनवरत गौ सेवा चल रही है
पापमोचनी एकादशी के पर्व पर मुंबई प्रवासी रामलाल सुथार बेनीसर एवं मुंबई प्रवासी राजेंद्र कुमार जोशी गंगाशहर ने गौ वंश गुड़ का भोग लगाकर की सुख समृद्धि की कामना।
वहीं जनार्दन शर्मा (रिटायर्ड पीटीआई सूडसर) निवासी बुहाना ने अपने सुपुत्र मास्टर विकास कुमार शर्मा के जन्म दिवस पर एक कढाई गुड़ मिश्रित मूंग चूरी का भंडारा कर की दीर्घायु की कामना ।गौशाला कमेटी मास्टर विकास कुमार शर्मा को जन्मदिन की बधाई देते हुए गौ सेवा करने पर शर्मा परिवार का जताया आभार।