









बीकानेर,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, (राजस्थान उच्च न्यायालय) जयपुर के निर्देशानुसार, मांडवी राजवी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवम् सेशन न्यायाधीश) द्वारा आज दिनांक 14.11.2025 को मूक बधिर विद्यालय/बालिका गृह, नोखा डूंगरगढ, कोलातय, लूणकरणसर व खाजूवाला मंे प्रतियोगिताए आयोजित करवाई गई। मूक बधिर विद्यालय में छात्रों के बीच क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ न्यायाधीश द्वारा पहली बॅाल खेलकर किया गया। साथ ही बाल दिवस के उपलक्ष में बालिकाओं हेतु एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त दिवस मनाने का उद्देश्य बालिकाओं के सशक्तिकरण, समाज में अधिकार दिलवाने तथा अपना हुनर दिखाना इत्यादि के बारे में जानकारी दी गई। इसी अवसर पर बालिकागृह में बालिकाओं के बीच पोस्टर पेंटिग, कविता व खेल-कूद इत्यादि प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया गया। प्रतियोगिता में विजेता रही बालिकाओं को उपहार दिये गये। इसके अतिरिक्त मांडवी राजवी द्वारा बालिकाओं को बाल-विवाह प्रतिषेध अधि., कन्या भ्रूण हत्या व बेटी-बचाओ, बेटी-पढ़ाओ, पीडित प्रतिकर स्कीम, आदि विषयों के बारे में जागरूक किया तथा पढ़-लिख कर उन्नति के पथ पर अग्रसर होने हेतु भी कहा। साथ ही अधिवक्ता एलएडीसीएस की टीम द्वारा तथा समस्त तालुकाओं व इत्यादि स्थानों पर भी अधिवक्तागण, पीएलवीगण द्वारा जागरूकता शिविर आयोजित किये गये। उक्त शिविर में अरूण सिंह शेखावत, सहायक निदेशक, बाल कल्याण सरंक्षण ईकाई, सुरेन्द्र कुमार परिवीक्षा अधिकारी, नीलम पंवार छात्रावास अधीक्षक प्रथम व वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक संजय मारू इत्यादि उपस्थित रहे।
