Trending Now




बीकानेर,बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती एव बहुजन एकता दिवस के उपलक्ष्य पर 2 अप्रैल शनिवार को पीबीएम में स्थित ब्लड बैंक में विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इस मौके डॉ. भीमराव अम्बेडकर फाउंडेशन (अम्बेडकर) पीठ के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल, राजस्थान अनु. जाति जन जाती विकास परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश मीणा, जिला सचिव पूरणमल चौहान एवं जगदीश सैन ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान मदन गोपाल मेघवाल ने रक्तदान कर रहे युवाओं की हौसला अफजाई करते हुए कहा कि
रक्तदान से बड़ा दूसरा कोई दान नहीं है। क्योंकि रक्तदान से किसी की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि रक्तदान अवश्य करना चाहिए। इससे शरीर के खून की कमी नहीं होती है। इस मौके पर
डॉ. कालू राम परिहार, डॉ. सुभाष गौड़, जिला मुख्य नर्सिंग अधीक्षक हरिराम परिहार, सुंदरलाल लूणा, भीम पाठशाला के राजेन्द्र पंवार, बीएसपी के जिला महासचिव मनोज श्रीदेव, राज्य कर अधिकारी डॉ. रामलाल परिहार ने भी शिविर में रक्तदान कर लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया।
आयोजनकर्ताओं में शामिल डॉ. कालूराम परिहार ने बताया की शिविर में रक्तदान के प्रति युवाओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला। उन्होंने बताया की शिविर में 250 से अधिक युवाओं ने उत्साह से रक्तदान किया।
इस मौके पर रक्तदान करने वाले महादानियों को स्मृति चिन्ह भी वितरित किए।

Author