बीकानेर,गणतंत्र दिवस के 74 वे समारोह के अवसर पर कार्यालय भू प्रबंधक विभाग प्रांगण में झंडारोहण कर हर्षौलास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यवक्ता सहायक भू प्रबंधक अधिकारी शिव प्रसाद शर्मा ने कहा कि वीर सपूतों के त्याग बलिदान से आज़ादी हासिल हुई है।हमे अपने संवैधानिक दायित्वों का कुशलता पूर्वक निर्वाहन करते हुए देश की एकता,अखंडता और सर्वांगीण विकास के लिये पूरी लगन,निष्ठा और मेहनत से जुड़ना है।
सहायक भू प्रबंधक अधिकारी गिरधारी सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता समानता जैसे सिद्धांतों के साथ हमारा संविधान लोकतन्त्रात्मक गणराज्य के रूप में भारत को अलग पहचान दिलाता है।
नीति निदेशक तत्वो के दस्तावेज के रूप में हमारा संविदान नागरिकों के कल्याण हेतु संस्कार के लिए मार्गदर्शक भी है।
इस अवसर पर रामनिवास कूकना, यूसुफ़, अयूब भाटी सहित पटवारी गण उपस्थित रहे।