श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्राईड आफ राजस्थान से नवाजे मोहन लाल सिगी निवासी श्री डूंगरगढ़ प्रवासी कटक उड़ीसा एवं उनके सुपुत्र योगेश विनय सिंगी द्वारा श्री डूंगरगढ़ तहसील कार्यालय में एक बड़ा हॉल कमरा टीन शेड तथा एक वाटर कूलर लगाने की सहमति स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल सोमानी को दी। पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा एवं सामाजिक कार्यकर्ता बजरंग लाल सोमानी की प्रेरणा से यह स्वीकृति मोहन लाल सिंगी द्वारा दी गई ।उल्लेखनीय है कि संपूर्ण तहसील क्षेत्र से अनेक गांवो से लोग उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय में आते हैं बरसात में धूप में बाहर बैठने की समुचित व्यवस्था पहले नहीं थी । लोगों की कठिनाई को देखते हुए सहृदयी मोहनलाल सिंगी ने तत्काल स्वीकृति दी। जिसके लिए तहसील कार्यालय श्री डूंगरगढ़ में शिलान्यास पूर्व विधायक मंगला राम गोदारा बजरंग लाल सोमानी और प्रसिद्ध उद्योगपति गंगा शहर निवासी ललित दफ्तरी एवं उपखंड अधिकारी मुकेश चौधरी तहसीलदार राजवीर कड़वासरा द्वारा किया गया।
उपखंड अधिकारी महोदय मुकेश कुमार तथा तहसीलदार साहेब ने उद्योगपति भामाशाह मोहन लाल सिगी से फोन पर वार्ता कर इस नेक कार्य को कराने के लिए बधाई दी ।इस शुभ अवसर पर श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के अनेक नागरिक साक्षी रहे ।मोहन लाल सिगी एक ऐसे भामाशाह हैं जिन्होंने अपने पिता तोलाराम सिगी परिवार समाज और श्री डूंगरगढ़ का नाम रोशन किया है मोहनलाल सिंगी द्वारा अपने पैतृक गांव समन्दसर में भी बहुत बड़ा भवन जनहितार्थ बनाकर दिया है जो जरूरतमंद के लिए बहुत ही उपयोगी हो रहा है । भामाशाह मोहनलाल सिंगी ने बताया कि गुरूदेव आचार्य श्री महाश्रमण जी के 50 वे दीक्षा दिवस के उपलक्ष में यह जनहितार्थ कार्य किया है।श्री डूंगरगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार तोलाराम मारू के जगन्नाथ पुरी में पहुंचने पर उड़ीसा कटक में बुलाकर मान सम्मान स्मृति चिन्ह देकर किया। ऐसे भामाशाह के लिए श्री डूंगरगढ़ वासी अपने आप को गौरवान्वित समझते हैं। समय समय पर आर्थिक सहयोग देकर जरूरत मंदों के सहयोगी बनते हैं।