Trending Now




बीकानेर,जमीअत उलमा बीकानेर पिछले कई सालों से  सामाजिक कार्य कर के लोगों के दिलों को जीत रही है,जमीअत उलमा बीकानेर के जनरल सेक्रेट्री मौलाना मोहम्मद इरशाद क़ासमी ने बताया कि हमने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वसल्लम की प्रेरणा से पिछले कई सालों की तरह इस साल भी 12 रबीउल अव्वल के मुबारक मौक़े पर रक्तदान शिविर आयोजित किया है,लेकिन इस बार शहर में डेंगू के बढ़ते मरीज़ों के ईलाज हेतु प्लेटेट्स की बढ़ती माँग को देखते हुवे हमने 19 अक्टूबर 2021 से 3 दिवसीय रक्तदान शिविर पीबीएम हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में रखने का निर्णय किया है और हर दिवस में 50-50 व्यक्तियों द्वारा रक्तदान किया जाएगा,क़ासमी ने बताया कि हमारे इस शिविर का मक़सद सामाजिक सौहार्द को बढ़ाना और RDP की बढ़ती माँग को देखते हुवे लोगों की जान बचाना है, ज्ञात रहे कि जमीअत उलमा पिछले 8 सालों से लगातार ऐसे शिविर आयोजित करती आ रही हैं ,क़ासमी ने कहा कि हम शहर के लोगों से अपील करते हैं कि इस शिविर में रक्तदान करने के लिए अपना सहयोग पेश करें।

Author